नगर निगम चुनाव नहीं होने से सहायक अध्यापकों को 4 प्रतिशत का वार्षिक इंक्रीमेंट का नहीं मिला लाभ।

Spread the love


कल्याण कोष की बैठक प्रशासी पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद तिग्गा की अध्यक्षता मे झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद राँची के सभागार मे संपन्न हुआ, जिसमे सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, बीआरपी/सीआरपी संघ एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमे राज्य लेखापाल ओपी मिश्रा,ममता लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।



बैठक में बैक आंफ बड़ौदा ,इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, Lic बैंक के प्रतिनिधि शामिल  होकर  सहायक अध्यापक एव॔ अन्य कर्मी को बैंक मे खाता खोलने पर  दिये जानेवाले सुविधा की जानकारी दी गई ,मगर सामान्य मृत्यु पर लाभ नही मिलने पर, किसी विशेष बैंक मे सैलरी एकाउंट खोलने पर सहमति नही दी गई, सहायक अध्यापक एवं अन्य  संगठन के आपसी समन्वय के बाद कल्याण कोष में जमा 10 करोड़  राशि की ब्याज से   सेवानिवृत्त एव॔  मृत सहायक अध्यापक एवं अन्य परियोजना कर्मी के बीच समान रूप वितरित करने पर सहमति दी गई।



कल्याण कोष की बैठक में उठा नगर निगम में 4% वृद्धि एवं 28 अगस्त 2024 मे तय समझौते को लागु करने का मामला-

कल्याण कोष की बैठक मे राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के संजय कुमार दुबे एवम सिद्दीक शेख ने राज्य मे  नगर निगम एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापको को नगर निगम में चुनाव नही होने पर 4% वार्षिक इंक्रीमेंट नही होने का मामला रखा गया , इस संबंध मे श्रीमति ममता लकड़ा ने अश्वासन दिया कि नगर निगम मे चुनाव नही होने पर सहायक अध्यापक का  सेवा संपुष्टि अधर मे है  जिसके कारण 4% वार्षिक इंक्रीमेंट नही हो रहा है, उन्होने कहा कि इस परिस्थिति का यथाशीघ्र निदान किया जाएगा।  बैठक मे मानदेय मे 1000 वृद्धि एवं   सहायक अध्यापको को  अनुकम्पा का मामलात रखा गया।
बैठक मे बिनोद तिवारी, बिनोद बिहारी,संजय कुमार दुबे ,सिद्दीक शेख,  ऋषिकेश पाठक, सुमन सिंह निरंजन कुमार दे, बेलाल अहमद ,सुशील कुमार पांडेय, नरोत्तम सिंह मुण्डा अन्य परियोजना कर्मी उपस्थित थे ।
                  

Leave a Reply