आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव के नेतृत्व मे के.के.एम आदिवासी कॉलेज छात्रावास पाकुड़ में सो रहे गहरी नींद में छात्रों के ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा हमला के खिलाफ में आदिवासी छात्रावास करम टोली से जेल चौक में जाकर सभी छात्रों ने आक्रोश के साथ मुख्यमंत्री एवं झारखंड सरकार एवं पाकुड़ एसपी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया और जिस भी पुलिस पदाधिकारी छात्रावास में हमले के दोषी को अभिलंब गिरफ्तार नहीं करती है तो आदिवासी छात्र संघ पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करने का आव्हान करती है और सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है।

जिसमें – स्वर्णरेखा पीजी छात्रावास, यदुवंश आदिवासी छात्रावास, कार्तिक उरांव आदिवासी छात्रावास, जतरा टाना भगत छात्रावास
बिरसा उरांव, अजय उरांव, प्रदीप उरांव, प्रकाश भगत,चरलेश उरांव, बबलू उरांव, परमात्मा उरांव, आशीष उरांव, विवेक, अमित उरांव, राहुल, आनंद, रविंदर महली,संजय हंसदा,राजेश टुडू,कार्तिक उरांव,सागर उरांव एवं सैकड़ो छात्र उपस्थित है

