पारा शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष के निधन से शिक्षक परिवार में शोक की लहर, सभी ने दी श्रद्धांजलि।

Spread the love

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिक शेख का निधन कल दिनाँक 29 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 11:30 बजे RIMS के न्यूरो वार्ड में इलाज के दौरान हो गया, विगत 25 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें रांची के मेडिका में परिवारजनों के द्वारा भर्ती कराया गया था मेडिका चिकित्सक के द्वारा जवाब देने के बाद झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक संघ एवं परिजन के द्वारा रिम्स में भर्ती कराया गया था।

सिद्दिकी शेख के घंटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सचिवालय के अधिकारी ,नगर विकास मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू , ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के द्वारा RIMS प्रशासन एवं न्यूरो सर्जन को लगातार अच्छे से अच्छे इलाज करने का निर्देश दिया गया था ।

RIMS चिकित्थक के द्वारा मरहूम सिद्दीक के ब्रेन का 90% हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना उनके परिजन सहित सहायक अध्यापक संगठन एवं सरकार के सभी मंत्री को दी गई थी।


उनके दिवंगत होने के बाद सिद्दीकी शेख के कांडरा स्थित आवास के निकट कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजन एवं सहायक अध्यापकों के द्वारा सुपूर्दे खाक किया गया . इसके बाद मौजूद सहायक अध्यापकों के द्वारा शोक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती के नेतृत्व में किया गया।


शोक सभा में उपस्थित झारखंड राज्य प्रशिक्षित संगठन के महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार के साथ सिद्दीक शेख एवं समस्त सहायक अध्यापक तन मन से पूरी तरह खड़ा रहा. उनके देहांत के बाद झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को सिद्दीक् शेख के आश्रित एवं उनके सहित अन्य ऐसे तमाम मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित परिवार को नौकरी देकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जानी चाहिए
संघ के प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि मरहुम सिद्दीक् शेख सहायक अध्यापकों के हक एवं अधिकार के लिए हमेशा संघर्षशील रहे. आज झारखण्ड के तमाम सहायक अध्यापकों को कैबिनेट से 60 वर्ष की अनुबंध आधारित सेवा, सामान्य भविष्य निधि का लाभ दिलाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है . सुमन कुमार ने कहा कि मौत एक अटल सत्य है लेकिन टाला नहीं जा सकता है लेकिन संघर्ष के सिपाही के इस तरह से निधन के बाद उनके आश्रित के साथ झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों को तन मन धन से उनके परिवार के साथ खड़ा रहना ही मानवता की सेवा एवं सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी।

शोक सभा को डुमरी विधानसभा के माननीय विधायक जयराम महतो ने भी संबोधित किया उन्होंने उपस्थित सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की सहायक अध्यापकों के बल पर ही झारखंड की प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ टिकी हुई है.पारा शिक्षकों के द्वारा लंबे समय से सेवा एवं संघर्ष किया जा रहा है इसलिये विधानसभा के बाहर एवं अंदर उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई के लिए वह संघर्ष करेंगे . मौके पर ही विधायक ने शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह से बात कर अनुकंपा पर आश्रित को नौकरी दिलाने के प्रावधान का लाभ की जानकारी ली, सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी तरह के लाभ दिलाने का निर्देश दिया राज्य कमेटी को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक ने कहा कि 4 जनवरी के बाद आप सभी मुझसे आकर मिले एवं वर्तमान में आपकी क्या समस्या है क्या मांग है हमें अवगत कराने का काम करें

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य ईकाई सदस्य विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे ने शोक व्यक्त करते हुए सहायक अध्यापकों को कहा कि सिद्दीक जी संघर्ष के साथी रहे हैं इसीलिए इनके मृत्यु दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया जायेगा एवं सरकार से सभी मृत सहायक अध्यापकों को अनुकंपा का लाभ कैसे दिलाया जाए इसके लिए हम सभी विचार कर रणनीति बनायें. विक्रांत ज्योति ने कहा कि सिद्दीक जी पारा शिक्षकों के आंदोलन को एक ऊर्जा देने का काम किये हैं इसलिये इनकी ऊर्जा को बेकार जाने नहीं देना है. सरकार से बात कर सभी समस्या एवं मांग को दिलाने का प्रयास किया जाए। शोक सभा को गिरिडीह जिला महासचिव जमालुद्दीन अंसारी, सलाकत अंसारी, तुलसी महतो, धनबाद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार इत्यादि ने भी संबोधित किया।


इस शोक सभा में गोड्डा जिला सचिव नसीमुद्दीन अंसारी जामताड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर अंसारी , सरायकेला खरसावां जिला संयोजक साकेत शेखर महागामा प्रखंड सचिव मोहम्मद नईम , मोहम्मद नजीर देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शफीक आलम दुमका प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे जिला सचिव दुर्गा चरण पाल लाल बिहारी राय मुकेश कुमार राय मुकेश कुमार युधिर मंडल , गिरिडीह से मुख्तार अंसारी मोहम्मद इमामुद्दीन अंसारी गीता राज दिलचंद महतो जितेंद्र मंडल महेश्वर मुर्मू हैदर अंसारी , देवघर जिला से पप्पू सिंह मोहम्मद शमशेर आलम मकसूद शेख मन्नान अंसारी मुस्ताक अंसारी, बोकारो जिला सचिव दिलशाद अंसारी राजेंद्र महतो भोला रविदास उमाशंकर महतो शिवपूजन गहलोत गोपाल प्रसाद यादव रंजीत महतो अनवर अंसारी खुर्शीद जमाल, राजेश चौबे कालीचरण रवानी सैमसन निशा, धनबाद जिला सचिव नीलांबर रजवार छोटन राम जिला महासचिव नीलांबर रविवार जिला प्रधान सचिव रमेश सिंह प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश उपाध्यक्ष अभिराम मुर्मू प्रखंड रामदयाल रामदयाल कुशवाहा गुड्डू चौधरी इरफान अंसारी रविंद्र महतो देवनारायण महतो तपन महतो निरंजन सिंह संजय सिंह नवीन सिंह ललित महतो महबूब अंसारी प्रीति सिंह पिंकी पिंकी सिंह सीमा कुमारी, अभिलाषा झा, पाकुड़ जिला कोषाध्यक्ष नसीम अहमद इब्राहिम आलम अचीवर्स अकैडमी के डायरेक्टर रमीज राजा, एन के यादव।

Leave a Reply