शीतलहर का असर: रांची जिले के सभी स्कूल 9 और 10 जनवरी को रहेंगे बंद, प्रशासन का आदेश ।

Spread the love

रांची: ठंड के बढ़ते प्रभाव और मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची के आदेशानुसार जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।


जारी आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग KG से लेकर वर्ग 12वीं तक की कक्षाएं दिनांक 09 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।


हालांकि, इस अवधि में सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को विद्यालयों में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। उन्हें ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।


आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त अवधि के दौरान किसी विद्यालय में अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन को लेकर संबंधित विद्यालय अपने स्तर पर विवेकानुसार निर्णय ले सकते हैं।


जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि शीतलहर और अत्यधिक ठंड से बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply