देवघर के सिंघवा स्थित साईं कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में सड़क और नाला की समस्या को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं वहां के निवासी।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि सड़क और नाला नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी जमा हुआ है, जिससे कि कई तरह की बीमारी उत्पन्न हो गई है, लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
लोग गली से आना जाना तक भी नहीं कर पा रहे हैं घरों से निकल भी नहीं पा रहे हैं वही वहां निवास बरनवाल द्वारा गाय रखकर गोबर को सड़कों पर बहाया जा रहा है, जिससे और भी सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो गया है।
स्थानीय लोगों ने टाउन थाना में आवेदन के साथ-साथ नगर निगम को भी इसकी शिकायत कई बार की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, लोगों का कहना है कि जल्द इस पर स्थानीय थाना और नगर निगम कार्रवाई करें अन्यथा लोग मुख्य सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे ।