आतिशबाजी में झुलसे डुमरी विधायक जयराम महतो, इलाज के लिए आये रांची

Spread the love

डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी में झुलस गये हैं. बेहतर इलाज के लिए वे रांची आ गये हैं. जानकारी के अनुसार, यह घटना एक दिसंबर की है. जब वे बोकारो के जैनामोड़ में प्रजापति धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में शामिल होने आ रहे थे. इस दौरान जैना मोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान उनके समर्थकों आतिशबाजी कर रहे थे. पटाखा जयराम महतो के एकदम सामने फट गया, जिससे वे झुलस गये।

Leave a Reply