डुमरी विधायक जयराम महतो बोले -देवेंद्रनाथ महतो को रिहा किया जाए नहीं तो होगा जेल भरो आंदोलन।

Spread the love

डुमरी विधायक जयराम महतो ने रांची एसएसपी और झारखंड के डीजीपी से टीम गठित कर लाठीचार्ज करने वालों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही देवेंद्रनाथ महतो को भी रिहा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो झारखंड के छात्र और जेएलकेएम के सभी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि देवेंद्रनाथ महतो को बेहतर इलाज भी मुहैया कराया जाए और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सोमवार को अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, वह कोई ड्यूटी का निर्वहन नहीं बल्कि अधिकारियों के गुस्से और घृणा को दर्शाता है। जिस तरह से अभ्यर्थियों को खींच कर ले जाया गया है और जिस तरह से उन्हें लाठी से पीटा गया है, ये कायरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैंने फोन पर अधिकारियों से बात की है। लेकिन अगर उन्होंने इस पर कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply