झारखंड दौरे पर राहुल गांधी, बसिया और चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित..।

Spread the love

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आज झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. गांधी सबसे पहले चाईबासा जायेंगे. इंडिया अलायंस प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह गुमला के बसिया में खूंटी और लोहरदगा के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. सुबह 11:30 बजे टाटा कॉलेज चाईबासा में चुनावी सभा होगी. दोपहर दो बजे बसिया में चुनावी सभा होगी.

पार्टी ने रांची, लोहरदगा और खूंटी से समर्थकों को बसिया पहुंचने का आह्वान किया है. इधर, पार्टी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की चुनावी रैली की भी तैयारी कर रही है. प्रियंका 13 मई को चुनाव प्रचार के लिए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र आ सकती हैं. वह बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर अभी तक प्रियंका गांधी के कार्यालय से कोई सहमति नहीं मिली है।

Leave a Reply