पहले सीता सोरेन के बगावती तेवर से झामुमो ऊबर भी नहीं पाया था कि अब लोबिन्न हेंब्रम व चमरा लिंडा ने इंडिया गठबंधन का टेंशन बढ़ा दिया है।

Spread the love

राजमहल संसदीय सीट से झामुमो ने जैसे ही विजय हांसदा के नाम की घोषणा की लोबिन ने इसका विरोध करते हुए खुद ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

यानी वह विजय हांसदा को ही टक्कर देंगे भाजपा ने राजमहल से ताला मरांडी को ऊतारा है लोबिन के ऐलान के बाद जेएमएम ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी है।




उन्होंने कहा है कि यदि वह नामांकन दाखिल करते हैं तो उसी दिन पार्टी से सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी दूसरी ओर lobin कह रहे हैं कि वह पार्टी में रहते हुए ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे


एक और वह शिबू सोरेन और बसंत सोरेन का समर्थन करते हैं दूसरी ओर अपनी ही पार्टी की कई नीतियों का विरोध भी कर रहे हैं।




वही लोहरदगा लोकसभा सीट की अगर बात करें तो इस सीट से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया है हालांकि आरंभ से ही जेएमएम सीट शेयरिंग को लेकर लोहरदगा सीट को मांगता रहा है पर कांग्रेस ने इसे पारंपरिक सीट बताते हुए जेएमएम की मांग को खारिज कर दिया है और प्रत्याशी उतार दिया उधर जेएमएम के विधायक चमरा लिंडा लंबे समय से लोहरदगा लोकसभा सीट की तैयारी कर रहे थे।


उन्होंने पार्टी को स्पष्ट कर दिया है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।


लोहरदगा को लेकर टेंशन इस बात से समझा जा सकता है कि प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद जेएमएमएम द्वारा कांग्रेस को लोहरदगा सीट पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया है हालांकि कांग्रेस की ओर से इस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है वही जेएमएम ने चमरा को मनाने के लिए एक मंत्री दीपक बीरूवा तक को लगा दिया है पर चमड़ा लिंडा अड़े हुए हैं


वहीं अगर कोडरमा लोकसभा सीट की बात करें तो इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले को चला गया है भाकपा मांले ने वहां से बगोदर विधायक विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है पर हाल ही में जेएमएम में शामिल हुए जेपी वर्मा नाराज हो गए हैं वह लोकसभा के लिए जेएमएम का टिकट कोडरमा से चाहते थे पर भाकपा के प्रत्याशी उतारने पर बगावती तेवर अपनाये हुए हैं हालांकि पार्टी उन्हें किसी भी तरह के उल्टे कदम उठाने से लगातार मना कर रही है ।

Leave a Reply