जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की समेत चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं. जिन व्यक्तियों को किया गया हैं उसमें अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा शामिल हैं. इससे पहले ईडी चारों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए मंगलवार की देर शाम ईडी ऑफिस लाया था. पूछताछ के बाद देर रात सभी को गिरफ्तार कर लिया।

एक साथ कई ठिकाने पर ईडी ने की थी छापामारी:-

मंगलवार की सुबह ईडी की टीम जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बरियातू के मेडिकल चौक स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी लिया. अंतू तिर्की के अलावा ईडी की टीम विपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकाने के साथ साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय और कपड़ा कारोबारी इरशाद के ठिकाने पर भी ईडी ने छापामारी की. बता दें इससे पहले भी जमीन घोटाले मामले में विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के यहां ईडी द्वारा छापेमारी की गयी थी. एक बार फिर से इनके यहां दबिश दी गयी।



सद्दाम से पूछताछ के बाद ईडी ने की छापेमारी:-

गौरतलब है कि ईडी ने नौ अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ईडी सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम छापेमारी की. बता दें कि रांची में सेना की जमीन के साथ साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने बीते साल कार्रवाई की थी. जिसमें रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

Leave a Reply