पूर्व CM हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED 9 जगहों पर कर रही छापेमारी

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सूचना के मुताबिक़ एजेंसी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की के बरियातु स्थित आवास समेत 9 अलग अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की है।

बताते चलें की यह छापेमारी लैंड स्कैम केस के अभियुक्त मोहम्मद सद्दाम की निशानदेही पर की गई है. मोहम्मद सद्दाम फर्जी डीड बनाने का मास्टर माइंड माना जाता है और एजेंसी ने उसे पिछले दिनों गिरफ्तार किया था

बता दे  की जमीन घोटाले मामले में जेएमएम नेता के ठिकाने पर (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही हैं. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम जेएमएम नेता अंतू तिर्की समेत नौ लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।




गौरतलब हैं कि नौ अप्रैल को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सद्दाम से मिली जानकारी के बाद ईडी की टीम छापामारी कर रही है.

बता दें कि लैंड स्कैम की अब तक की जांच में ईडी अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान और फैयाज खान को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.


वही झामुमो नेता अंतू तिर्की के अलावा ईडी की टीम शेखर कुशवाहा, बिपिन सिंह और प्रियरंजन सहाय के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply