केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है. शनिवार को ईडी के अधिकारियों ने रांची की विशेष अदालत पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) में पीसी दाखिल की. जिसमें जमीन घोटाले के जरिए किस तरह से मनी लॉन्ड्रिंग की गई, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है. ईडी की पीसी पर कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है. शेखर कुशवाहा फिलहाल न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं. आपको बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में शेखर कुशवाहा को 13 जून को गिरफ्तार किया था।
