दारोगा मीरा सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापामारी जारी, 15 लाख व आठ मोबाइल बरामद

Spread the love

तुपुदाना थाना मीरा सिंह और उनके करीबी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव लाल मोहित नाथ शाहदेव के तुपुदाना स्थित आवास ईडी की छापेमारी जारी है. इस दौरान जो खबर सामने आ रही है ईडी दरोगा मीरा सिंह के आवास से 15 लाख रुपया नगद और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है, हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है

जमीन घोटाले के सिलसिले में की जा रही है छापामारी:-

ईडी के द्वारा यह छापामारी जमीन घोटाले के सिलसिले में की जा रही है. बता दें कि मीरा सिंह 2012 बैच की दारोगा हैं. मीरा सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह सप्ताह से उसकी काफी ग़रीबी है आज से करीब 6 महीने पहले डीजीपी अजय कुमार सिंह ने उसका तबादला पीसी पदमा कर दिया था. लेकिन उसकी पकड़ इतनी मजबूत थी, कि एक सप्ताह के अंदर ही उस आदेश को विलोपित करना पड़ा. इससे पहले 25 फरवरी, 2021 को खूंटी में थाना प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

Leave a Reply