विधायक अंबा प्रसाद के ठिकाने पर ईडी का छापा, दस महीने पहले एजेंसी ने मांगी थी दर्ज सभी केस और समर्पित आरोपपत्र की जानकारी

Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम आज मंगलवार सुबह एक साथ कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम रांची से लेकर हजारीबाग तक छापेमारी कर रही है. दस महीने पहले ईडी द्वारा उनपर दर्ज सभी केस और उसमें न्यायालय में समर्पित आरोपपत्र सहित अन्य बिंदुओं पर झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी गयी थी. इसके लिए ईडी के अधिकारियों की ओर से पुलिस अधिकारियों को पत्राचार किया गया था. यह पत्राचार ईडी को मिली एक शिकायत के आधार पर किया गया था. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ईडी के पास विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज केस का ब्योरा भेज दिया था।

केरेडारी, कटकमदाग और बड़कागांव थाना में दर्ज एफआईआर की जानकारी दी गई थी:-

मिली जानकारी के अनुसार अंबा प्रसाद के खिलाफ एफआईआर की सूची पुलिस द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया थी. जिन मामलों की सूची ईडी को दी गई है, उनमें बड़कागांव थाना केस संख्या 113/21, केरेडारी में कांड संख्या 37/18, कटकमदाग थाना संख्या 96/21 और 217/21 शामिल है. केरेडारी कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद समेत पांच छह लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस केस में पुलिस ने छानबीन के बाद अंबा प्रसाद के खिलाफ 27 मार्च 2019 को ही चार्जशीट भी दायर कर दिया था।

इन लोगों के ठिकाने पर हो रही छापेमारी:-

ईडी की टीम कांग्रेस की महिला नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा और बड़कागांव स्थित आवास, सीओ  शशि भूषण सिंह के बिरसा चौक के हवाई नगर के रोड नंबर चार स्थित आवास, बीजेपी कार्यकर्ता राजू साव के हजारीबाग के केरेडारी स्थित आवास, विधायक के करीबी बिंदु दांगी और राजेंद्र साहू के घर छापामारी चल रही है।

जमीन पर कब्जा का प्रयास का आरोप लगा था:-

हाल ही में एक जमीन विवाद में अंबा प्रसाद और उनके पूरे परिवार का नाम आया था. उसकी चारदीवारी भी जिला प्रशासन ने गिरा दी थी. सरकारी जमीन पर कब्जा का प्रयास का आरोप अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर लगा था।

Leave a Reply