ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजा, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

Spread the love

ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया है. ईडी ने उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है,हाल ही में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों की नकदी बरामद हुई थी. ईडी ने 7 मई की देर रात संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं। इस मामले में ईडी ने मंत्री को समन जारी किया है.निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम मामले की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया और 14 मई को ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया हैअवैध खनन मामले की जांच के समय से ही ईडी के अधिकारी उन पर नजर रख रहे थे क्योंकि बरहरवा टोल विवाद मामले में दर्ज एफआईआर में उनका नाम शामिल था. हाल ही में उनके पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद ईडी ने उन्हें समन जारी किया है ।

Leave a Reply