ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को 28 मई को फिर बुलाया, सरकारी ठेके में कमीशन लेने का आरोप

Spread the love

ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को दोबारा समन भेजा है और 28 मई को पेश होने को कहा है. इससे पहले झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और वर्तमान में राजस्व एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन शुक्रवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. . उन्हें दिन के 11 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था, लेकिन उससे पहले ही मनीष रंजन ने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को विशेष दूत के रूप में भेजकर तीन सप्ताह का समय मांगा था. उन्होंने इस संबंध में ईडी को पत्र भेजा था. मनीष का पत्र मिलने के बाद ईडी ने दिल्ली मुख्यालय को इसकी जानकारी दी थी. ईडी ने इस मामले में तीन हफ्ते का वक्त नहीं देने का फैसला किया था. ईडी ने अब इस मामले में जल्द ही दूसरा समन जारी किया है।

विशेष दूत के माध्यम से भेजे गये पत्र में मनीष रंजन ने कहा है कि चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चुनावी दौरे पर हैं. वह प्रस्तावित चुनावी दौरों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल के लिए जिम्मेदार हैं। ऐसे में उन्हें तीन हफ्ते का वक्त चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के धनबाद दौरे के दौरान सुरक्षा संबंधी गलतियां हुईं, इस मामले में भी वह रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. ईडी ने मनीष से उनके और उनके आश्रितों के बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों का विवरण भी मांगा था। यह जानकारी जुटाने के लिए मनीष ने समय भी मांगा था।

Leave a Reply