ईडी की टीम प्रोजेक्ट भवन पहुँची हैं। राज्य में मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तार पीएस संजीव लाल के कमरे को खंगाल रही है।

Spread the love

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन पहुंची. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (कार्यवाहक सचिव) संजीव लाल भी टीम के साथ हैं. ईडी के अधिकारी उनके कमरे की तलाशी ले रहे हैं. आपको बता दें कि करोड़ों रुपये कैश बरामदगी के मामले में ईडी की टीम ने संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह ईडी की रिमांड पर हैं. ईडी ने सहायक जहांगीर के घर से 35 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।


Leave a Reply