टेंडर कमीशन घोटाला मामले की जांच के लिए ईडी की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची. ईडी की टीम ने फरार आरोपी हृदयानंद तिवारी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस से सूचना मिलने के बाद ईडी की टीम आरोपी के घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, आरोपी हृदयानंद तिवारी के खिलाफ 25 जुलाई को इश्तेहार जारी किया गया है और उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर पेश होने को कहा गया है. हृदयानंद टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टाफ रहे हैं. ईडी ने मामले में उपस्थित होने के लिए हृदयानंद तिवारी को कई बार नोटिस जारी किया था. उनके हाजिर नहीं होने पर ईडी ने उनके गढ़वा स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया है।
