पूर्व मंत्री आलमगीर के पीएस सहायक जहांगीर के घर पहुंची ईडी की टीम।

Spread the love

ईडी की टीम शुक्रवार की शाम पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर पहुंची. टीम जहांगीर के घर में जांच कर रही है. इससे पहले ईडी की टीम ने 5 मई को जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी की थी. जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये कैश मिले थे।

आपको बता दें कि टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था. दरअसल, ईडी ने आलमगीर के पीएस असिस्टेंट जहांगीर के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इसे लेकर ईडी ने उनसे दो दिनों तक पूछताछ की थी. 35 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में आलमगीर आलम ईडी को सही जवाब नहीं दे सके. इस मामले में ईडी की टीम फिर से सहायक जहांगीर के घर पहुंची है।

Leave a Reply