झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाला मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है. इस मामले में ईडी ने 28 मई को आईएएस मनीष रंजन से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. अब ईडी कल (सोमवार) फिर से मनीष रंजन से पूछताछ करेगी. घोटाले की जांच के दौरान इसी महीने 6 मई को ईडी को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के फ्लैट से कई दस्तावेज हाथ लगे थे. इसमें उन लोगों की पूरी जानकारी है जिनके पास कमीशन की रकम गई। ईडी ने इस संबंध में सवाल-जवाब भी किए. लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अनभिज्ञता जाहिर की. ईडी ने उन्हें मंत्री आलमगीर आलम के सामने भी बैठाया और उनसे कई सवाल पूछे. लेकिन ईडी के सवालों पर ये दोनों चुप रहे. इससे पहले ईडी ने उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं आए और जांच एजेंसी से उन्हें समय देने का अनुरोध किया. लेकिन ईडी ने अगले ही दिन 25 मई को उन्हें दोबारा समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया।
