राँची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED पाँच दिनों तक पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है. हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी की टीम लेकर सिविल कोर्ट पहुंची थी. जहां हेमंत सोरेन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने ED और हेमंत सोरेन का पक्ष सुनने के बाद रिमांड पर फैसले के लिये शुक्रवार की तारीख मुकर्रर की थी।

गौरतलब है, कि बुधवार को 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. एजेंसी ने उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से दस दिनों की रिमांड मांगी थी।
