रांची: साहिबगंज के SP नौशाद आलम से 22 नवंबर को ED करेगी पूछताछ। इन पर अवैध खनन मामले में ED के गवाह रहे विजय हांसदा को दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने का आरोप है। ED ने 10 नवंबर को समन भेज कर SP नौशाद आलम को पूछताछ के लिए 22 नवंबर को राजधानी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था। ED ने जांच में पाया था कि विजय हांसदा को SC में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था।

SP के कहने पर टिकट की व्यवस्था की गयी-
SP के कहने पर एक पुलिस अधिकारी ने ट्रेवल एजेंट के माध्यम से विजय हांसदा के लिए टिकट की व्यवस्था की थी। जानकारी के अनुसार, विजय हांसदा ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन के आरोप में पंकज मिश्रा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जेल में रहते हुए उसने इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की।
नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआई ने दर्ज किया मामला-
CBI ने साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विजय हांसदा को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। HC के आदेश पर सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में साहिबगंज में अवैध खनन, ईडी के अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने और गवाहों को भड़काने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।