झारखंड की राजनीति एक बार फिर जांच एजेंसियों के घेरे में आ गई हैं. ईडी ने गुरुवार सुबह रांची, हजारीबाग और बड़कागांव समेत कई जगहों पर छापेमारी कर सियासी हलकों में खलबली मचा दी हैं. यह कार्रवाई बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता व पूर्व विधायक योगेंद्र साव से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही हैं. ईडी की टीम अंबा प्रसाद के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच की बड़ी वजह RKTC ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़ी गड़बड़ियां हैं. इस कंपनी पर झारखंड में बड़े पैमाने पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है और यह अब ईडी के रडार पर आ गई हैं. संजीत साव, मनोज दांगी और पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की जा रही हैं. संजीत साव अंबा प्रसाद का निजी सहायक बताया जा रहा हैं. साथ ही ईडी की टीम पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी कर रही हैं।