एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों के समान एम० ए० सी० पी० लागु करने की मांग को लेकर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री वैद्यनाथ राम से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री महोदय को बुक एवं बुके भेंट कर बधाई दी एवं राज्य के शिक्षा एवं शिक्षक हित में आने वाले तमाम प्रतिकूलता को दूर किए जाने की अपेक्षा से अवगत कराते हुए एम० ए० सी० पी० के मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के संयोजक द्वारा शिक्षकों को नियमानुकूल सभी ग्रेडो में प्रोन्नति देने में विभागीय शिथिलता से मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए इस कार्य में गति देने की अपील भी किया गया।
*माननीय मंत्री महोदय ने मोर्चा के द्वारा संज्ञान में लाये गए एम० ए० सी० पी० पर सरकार की सकारात्मक सोच से अवगत कराते हुए प्रतिनधिमंडल को आश्वस्त किया है।
मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि *एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा ने कल दिनांक 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 से जिला स्कूल परिसर, रांची में उक्त संबंध में एक बैठक आयोजित की है,* जिसमें राज्य के प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के तमाम संगठनों को आमंत्रित करते हुए बैठक में सम्मिलित होने की अपील किया गया है ताकि शिक्षा एव्ं शिक्षक हित में एक सफल कार्ययोजना के अनुरूप एकजुटता के साथ कार्य किया जा सके।
माननीय शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ वार्ता हेतु प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के प्रधान संयोजक अमरनाथ झा, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश के प्रांत संयोजक आशुतोष कुमार, राम कुमार झा, संजीव कुमार एवं झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के मो० फखरुद्दीन शामिल रहे।
