नई दिल्ली में एनसीआरटी के 59 वे Meeting of the General Council की बैठक में में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए।

जिस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री, मानव संसाधन विकास (शिक्षा विभाग), भारत सरकार एवं NCERT के अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें सभी राज्यों के माननीय शिक्षा मंत्री उक्त Council के सदस्य होते है। झारखण्ड से शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा जिन विषयों पर उक्त बैठक में चर्चा की गई ।