आज चुनाव आयोग कर सकते हैं, लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान

Spread the love

चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव का एलान किया जा सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा था कि इसपर फैसला जल्द लिया जाएगा


हालांकि अभी चुनाव आयोग में दो आयुक्तों का पद खाली है जिसपर 15 मार्च को फैसला लिया जाएगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि गुरूवार को चुनाव का एलान हो जाएगा। अगर गुरूवार को नहीं हुआ तो शनिवार को चुनाव का एलान संभव है।
आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे। उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली।
2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था। 2019 में 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले गए थे।

Leave a Reply