चुनाव आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नीतीश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद बुधवार शाम रांची पहुंचे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा समेत रांची जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. 11 जुलाई को आयोग की टीम पतरातू में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेगी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को पतरातू पर्यटक विहार स्थित सभागार में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ झारखंड में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेगी।