विधानसभा चुनाव के दौरान जयराम महतो की पार्टी पर विदेशों से फंड लेने का आरोप, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

Spread the love

डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी पर विधानसभा चुनाव के दौरान विदेशी फंडिंग का आरोप लगा है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले राहुल बनर्जी नाम के शख्स की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.चुनाव में विदेश से आया पैसाबोकारो डीसी को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग को शिकायत की है कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशनरी ने पैसा खर्च किया हैफ्रंट ने विदेशी फंडिंग के जरिए अवैध तरीके से पैसा जुटाया था. पत्र में लिखा है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, यह चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. पत्र के जरिए चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गई है कि ज्यादातर विदेशी पैसा सऊदी अरब से लाया गया है. इस संबंध में ईमेल में क्यूआर कोड और भेजी गई रकम का ब्योरा भी दिया गया है।



शिकायतकर्ता ने साक्ष्य भी उपलब्ध कराये हैं:-

पत्र में यह भी कहा गया है कि जयराम महतो की पार्टी के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सभी साक्ष्य भी उपलब्ध कराये हैं, जिससे पता चलता है कि सऊदी में रहने वाले एक दर्जन लोगों ने इसमें योगदान दिया है. झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए.मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे थे. शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गई रकम का भी जिक्र किया गया है. शिकायत पत्र के साथ चुनाव में इस्तेमाल के लिए विदेशी फंड जुटाने के लिए जयराम महतो की पार्टी द्वारा जारी क्यूआर कोड भी संलग्न किया गया है

Leave a Reply