1 मई से महंगी हो जाएगी बिजली की दर।

Spread the love

राज्य के 57 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली होने वाली है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में नई बिजली दर जारी करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार, आयोग 30 अप्रैल को नया टैरिफ जारी कर सकता है. नई टैरिफ जारी होने के बाद राज्य में नई दर एक मई से लागू की जा सकती है।

50 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की संभावना ।

बिजली दर में प्रति यूनिट 50 पैसे तक वृद्धि की संभावना है । वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली की दर 6.65 रुपए प्रति यूनिट है. वितरण निगम ने इसे बढ़ाकर 9.25 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है


वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 6.30 प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. वहीं शहरी क्षेत्र में फिक्सड चार्ज को दोगुणा यानि 100 से 200 रुपए करने का प्रस्ताव है. ग्रामीण क्षेत्र में फिक्सड चार्ज 75 से 150 रुपए करने का प्रस्ताव है।

टैरिफ से चाहिए 9285.68 करोड़ का राजस्व
झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने नए टैरिफ से 9285.68 करोड़ राजस्व की मांग की है. दावा किया है कि नए टैरिफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9702.13 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. वितरण निगम में प्रस्ताव में घरेलू उपभोक्ताओं से 5034.81 करोड़, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं से 1479.62 करोड़, स्ट्रीट लाइट से 83.32 करोड़, एलटी से 332.48 करोड़,सिंचाई से 120.05 करोड़, एचटी से 2591.10 करोड़, रेलवे से 43,95 करोड़ और एमइएस से 16.81 करोड़ राजस्व प्राप्त करने का दावा किया है।

जानें किस कटेगरी के कितने हैं बिजली उपभोक्ता।

कटेगरी उपभोक्ताओं की संख्या
घरेलू 50,80,569
कॉमर्शियल 4,79,881
पब्लिक लाइटिंग 803
सिंचाई 1,21,675
इंडस्ट्रीयल एलटी 20,550
इंडस्ट्रीयल एचटी 2798
रेलवे 07

कुल उपभोक्ता 57 लाख छह हजार 284

क्या है वर्तमान दर और और क्या है नई दर का प्रस्ताव ।

कटेगरी वर्तमानदर(रुपए/प्रति यूनिट) प्रस्तावित दर(रुपए/प्रति यूनिट)


घरेलू ग्रामीण 6.30 8.45
घरेलू शहरी 6.65 9.25
घरेलू एचटी कॉमर्शियल 6.25 8.50
एनडीएस वन 6.10 10.40
एनडीएस टू 6.65 10.75
एलटीआइएस 6.05 7.00
सिंचाई 5.30 8.00
इंडस्ट्रीयल एचटी 5.85 8.25
एचटीएसएस 5.20 8.00
रेलवे 5.60 7.40
स्ट्रीट लाइट 7.00 9.00
एमइएस 5.60 8.25

Leave a Reply