झारखंड कैबिनेट ने रांची में हरमू एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से हरमू के सहजानंद चौक के पास से कांके रोड पर जज कॉलोनी के पास तक चार लेन की एलिवेटेड रोड बनायी जायेगी. जिसकी कुल लंबाई तीन किमी होगी. योजना पर 430.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि में भूमि अधिग्रहण, उपयोगिता स्थानांतरण और पुनर्वास कार्य की राशि भी शामिल है।
