हरमू के सहजानंद चौक से कांके रोड के जज कॉलोनी तक एलिवेटेड रोड बनेगी,  430.75 करोड़ रुपये होगी लागत

Spread the love

झारखंड कैबिनेट ने रांची में हरमू एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से हरमू के सहजानंद चौक के पास से कांके रोड पर जज कॉलोनी के पास तक चार लेन की एलिवेटेड रोड बनायी जायेगी. जिसकी कुल लंबाई तीन किमी होगी. योजना पर 430.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि में भूमि अधिग्रहण, उपयोगिता स्थानांतरण और पुनर्वास कार्य की राशि भी शामिल है।

Leave a Reply