जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागनी जंगल में देर रात अपराधी गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. ये मुठभेड़ अभी भी जारी है. एक अपराधी को गोली लगने की खबर है. पुलिस ने एके 47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैंआपको बता दें कि गुमला में आपराधिक गिरोह झंगुर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामदेव अपने गिरोह के कुछ लोगों के साथ देवरागनी वन क्षेत्र में पहुंचा है. जिसके बाद एक टीम बनाकर आईआरबी कमांडेंट और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू हुई, वहां के जंगल को पुलिस ने अभी भी घेर रखा है. पुलिस को भारी पड़ता देख झांगुर ग्रुप के अपराधी घने जंगलों में छिप गये हैं. एक अपराधी को गोली लगने की भी सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान पुलिस ने एके 47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं और कार्रवाई जारी है. इस अभियान में घाघरा, गुमला और बिशुनपुर थाने की पुलिस भी शामिल है. आपको बता दें कि झांगुर ग्रुप के सुप्रीमो रामदेव पिछले कई सालों से पुलिस के निशाने पर हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह हमेशा पुलिस के चंगुल से भागने में सफल हो जाता था