NEET पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. पेपर लीक के तार अब झारखंड से भी जुड़ रहे हैं. एक तरफ जहां हज़ारीबाग से पेपर लीक की खबरें आ रही थीं, वहीं अब बिहार ईओयू की टीम ने देवघर से पेपर लीक मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र में एम्स के सामने किराये के मकान में रहते थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरमू रोड स्थित Infinity Sports नामक दुकान सिकंदर के बेटे होमी आनंद की बताई जा रही है,पिछले दो-तीन दिनों से दुकान भी बंद नजर आ रही है।
