चार महीने बाद भी इंतजार में शिक्षक 1231 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण अधर में लटका ।

Spread the love

राज्य के अलग-अलग जिलों से अंतर जिला स्थानांतरण के बाद रांची पहुंचे शिक्षक अब भी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। चार महीने बीत जाने के बाद भी इन शिक्षकों को अब तक नया कार्यस्थल नहीं मिला है।

दरअसल, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अगस्त, सितंबर और नवंबर में जारी आदेशों के तहत राज्य भर के 1231 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया था। इनमें से 166 शिक्षक रांची आए हैं, लेकिन अब तक किसी की भी पोस्टिंग नहीं की गई है।

निदेशालय ने सितंबर में 543, अक्टूबर में 71 और नवंबर में 617 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था।
रांची पहुंचे 166 शिक्षकों की फाइलें अब तक विभिन्न स्तरों पर अटकी हुई हैं।

शिक्षकों का कहना है कि स्थानांतरण तो हो गया, लेकिन बिना पोस्टिंग के वे न पुराने विद्यालय में पढ़ा पा रहे हैं और न नए विद्यालय में योगदान दे पा रहे हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सभी मामलों की जांच और अनुशंसा के बाद ही अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे।
सहायक आचार्य पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों की पदस्थापन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके पूरा होते ही शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी बाटुल राज ने कहा कि —

“सहायक आचार्य की पदस्थापन प्रक्रिया के बाद अंतर जिला स्थानांतरण पूरा किया जाएगा। शिक्षकों की परिस्थिति और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोस्टिंग की जाएगी।”


शिक्षक संघ ने सरकार से जल्द से जल्द सभी शिक्षकों को उनके नए विद्यालयों में भेजने की मांग की है, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।

Leave a Reply