राजभवन के सामने टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन 62वां दिन भी जारी है!
प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि इस पावन पर्व दुर्गा पूजा में भी आज हम आंदोलन करने में विवश है! झारखंड में बिहार के तर्ज पर सारा कार्य होता है परन्तु पारा शिक्षको के वेतनमान को छोड़कर बिहार में I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान के बाद 4 लाख पारा शिक्षको को राज्यकर्मी की दर्जा देने की घोषणा कर दी है परन्तु झारखण्ड में वही I.N.D.I.A की गठबंधन की सरकार वेतनमान देने पर ठोस पहल तक नही कर पा रही है।

पलामू जिला महासचिव निर्मल कुमार गुप्ता ने कहा आंदोलन का 62 वाँ दिन है लेकिन सरकार के तरफ से कोई सुधि नहीं लिया गया है। अगर सरकार जल्द पहल नही करती है तो आगे 14000 हजार टेट पास शिक्षक अब चुप नही बैठेगे और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 नवम्बर से पहले तक हरहाल में हमारी मांगो को पूरा करें अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे!
प्रदेश के सदस्य मुख्तार अंसारी ने कहा सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर लिया गया है जो केवल कोरा बकवास है ।अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है? क्या सरकार एक विशेष समुदाय के लिए बनी है जो नित्य कैबिनेट के माध्यम से उनलोगो को (अल्पसंख्यक विद्यालय ) के शिक्षको को तोफा में तोफा दे रही है जबकि हमारे 3 से 4 हजार लोग अल्पसंख्यक भी हैं टेट पास भी हैं और 19 – 20 वर्षो से कार्य भी कर रहे हैं फिर हमे नजर अंदाज क्यो ? क्या हमारे लिए मुस्लिम होना अल्पसंख्यक होना पाप है इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि जल्द हमारी मांगो को पूरा करें !

गढवा जिला के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दिया की झारखंड में केवल आश्वासन देकर सभी मंत्री ,विधायक कन्नी काटने का काम करती है मॉ दुर्गा से सरकार को सदबुद्धि का कामना करता हूँ।