विजयादशमी के मौके पर भी पारा शिक्षक 64वे दिन धरने पर ।

Spread the love

आज दशहरा के विजयदशमी रावण दहन के दिन भी टेट पास सहायक अध्यापक अनशन सह धरना पर बैठे हैं
आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को 64वें दिन टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले एक मांग वेतनमान को लेकर धरना जारी है।

प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य मुख्तार अंसारी ने कहा कि आज विजयदशमी के दिन असत्य पर सत्य की जीत का दिन है ! परन्तु अभी तक हमारी सत्य मतलब 19 -20 वर्षो का सेवा, टेट पास इस सरकार के दवारा लिया गया महाधिवक्ता की राय जिसपर स्पष्ट उल्लेख है कि टेट पास को वेतनमान देने में कोई विधिक अडचन नही है साथ ही NCTE एवं NEP की की गाइग्लाइन को फूल फिल करना, पिछले बैठक में एवं सरकार के मैनेफेस्टो में वेतनमान देन की घोषणा होते हुए भी आज आंदोलन करना पड रहा है ।

दुर्भाग्य की बात की सरकार हमारी मांग पर कोई सुध तक नहीं ले रही अगर दिपावली से पूर्व सरकार हमारी मांग पर पहल नहीं करती है तो निश्चित रूप से 15 नवंबर को राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक 15 नवंबर 2018 का पार्ट 2 करेंगे और अगर मांगे पूरी हो जाएगी तो सरकार का जय कार करेंगे

राँची जिला कोषाध्यक्ष प्रभु लोहरा ने कहा कि हमारी मांगो पर जल्द सरकार विचार नही करती है तो इसे उखाड फेकने की रणनीति पर काम करेंगे क्योकि इसके वादे के कारण अगली डबल इंजन की सरकार को उखाड फेके परन्तु यह भी अपने वादे पर खरा नही उतर रही है इसलिए इसे बना सकते है तो इसे हटा भी सकते हैं !

प्रदेश सदस्य नफीस अख्तर ने कहा कि ऐसी सरकार आज तक हमलोगो ने नही देखी जो वादा करती है वेतनमान देने की और उसे पूरा करने का प्रयास तक नही करती .. दूसरी बात पुर्व में जिसकी भी सरकार होती थी आंदोलन करने पर बुला कर बार बार वार्ता करती थी समस्या का समाधान करने की प्रयास करती थी परन्तु यह तो कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।

सज्जाद अंसारी ने कहा सरकार अपने अंदर के रावण को आज मार दे चुकि हम हजारो टेट पास पारा शिक्षक अल्पसंख्यक है परन्तु अल्पसंख्यक विद्यालय में प्रशिक्षित को लाभ में लाभ दे रही है लेकिन हम लोग सारी अर्हता रखते हैं फिर भी 64 दिन से बैठे हैं !

ये हमारे साथ नाइंसाफी है इसलिए जल्द हमारी मांग पूरा करें अन्यथा सरकार भी भुक्तभोगी होगी !
आज के कार्यक्रम में शामिल लोग

मुख्तार अंसारी नफीस अख्तर प्रभु लोहरा मुजाहिद अंसारी हसीबुल्लाह अंसारी समीउल्लाह अंसारी उमेश मुंडा राजू मुंडा जावेद रियाज और सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

Leave a Reply