आर जी टी ए” की कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 29.09.2024 को स्थानीय दिगंबर जैन भवन में कराया जाएगा।
पूर्वान्ह 9 बजे से आम सभा श्री ऋषिदेव यादव की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, उसके उपरांत 11 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होगी, मतदान का समय 2.30 तक होगा, उसके उपरांत भोजनावकाश होगा,3.30 से मतगणना की जाएगी, अपरान्ह 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जायेंगे।
11 सदस्यीय कार्यसमिति के लिय कुल 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
चुनाव प्रभारी श्री एस बी सिंह ने बताया चुनाव की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। रांची , रामगढ़ कुजू, पतरातु के 240 सद्स्य मतदान कर नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे, जिसका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा।

