इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विधायक कल्पना सोरेन के साथ तमाम जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा यह संघर्ष से उपजी पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हैं यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है। लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है।

विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ। आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार।

आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है; वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक़-अधिकार देने का काम करना है।


