राजधानी में आई फ्लू के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं दवाई आउट ऑफ स्टॉक

Spread the love

रांची में कंजंक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू (आंखों का संक्रमण) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बड़ी परेशानी यह खड़ी हो गई है कि इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली सबसे महत्वपूर्ण मॉक्सीफ्लोक्सासिन व सिप्लॉक्स-डी समेत अन्य आई-ड्रॉप दवा 10 दिनों से दवा दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक है। 7 दिनों में रिम्स परिसर की दवा दुकानों से 2500 से ज्यादा लोग प्रभावी आई ड्रॉप लेने पहुंचे। करीब 90% को मॉक्सीफ्लोक्सासिन व सिप्लॉक्स-डी नहीं मिले।

Leave a Reply