झारखंड के नेत्र रोगियों को जल्द अत्याधुनिक नेत्र संस्थान की सौगात मिलेगी। रिम्स की नई बिल्डिंग में न केवल आंखों से जुड़ी बीमारियों का इलाज होगा, ब्लकि यहां कॉर्निया ट्रांसप्लांट से लेकर इससे जुड़ी गंभीर बीमारियों का भी उपचार होगा। दो माह में रोगियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। मुख्य बिल्डिंग का 98% काम पूरा हो चुका है। प्रबंधन ने शेष काम पूरा करने के लिए जून तक डेडलाइन दी थी। पर, भवन विभाग ने रिम्स को बताया है कि जुलाई तक भवन का काम पूरा होने की संभावना है। अब जुलाई के अंत या अगस्त तक भवन हैंडओवर होने की उम्मीद है।
