डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान, परिजनों ने लगाया आरोप

Spread the love

रांची के अरगोड़ा स्थित अशोक नगर समीप
लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर में पिछले 2 महीने से एक मासूम का इलाज चल रहा था। उक्त अस्पताल के डॉक्टर सत्यजीत कुमार की देखरेख में बच्चे का देखरेख किया जा रहा था। जहां परिजनों के द्वारा इलाज के रूप में खर्च के नाम पर पैसे समय पर दिया जा रहा था। जहां डॉक्टर द्वारा सुधार होने की बात स्पष्ट रूप से बताते हुए रुपए की रिमांड को पूरा किया जा रहा था।

लेकिन रूपये की डिमांड को पूरा करने के बाद भी डॉक्टर की देखरेख वा इलाज में लापरवाही के कारण आज बच्चे को मौत के मुंह में जान बुझ कर डाला गया। जिससे साफ होता है कि बच्चे की गंभीर स्थिति को कभी भी परिजनों को नहीं बताया गया, सिर्फ और सिर्फ बच्चे के हालात में सुधार को लेकर पैसे का सिर्फ डिमांड किया गया जिसे परिजनों द्वारा भरपूर प्रयास कर पूरा किया गया। जहां आज परिजनों को बताए  लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर रांची में अचानक बच्चे की घटना घट गई। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है, यदि डॉक्टर से बच्चे की देखरेख में कमी आ रही तो परिजनों को क्यों नहीं बताया? सिर्फ और सिर्फ पैसे को लेकर अस्पताल प्रबंधन अपनी बातों को रखते रहे थे।

Leave a Reply