अपनी बची खूची  साख को भी बरबाद करने में लगें हैं पिता पुत्र लालू तेजस्वी : जनता दल यू

Spread the love

जनता दल यू का एनडीए गठबंधन से निकलकर इंडिया गठबंधन में जाने की बात बिल्कुल हीं निराधार है। और यह लालू और उनके पुत्र तेजस्वी के दिमाग की उपज है। बिहार के मुख्यमंत्री जिस नीतीश को निशाना बनाकर यह खेल खेला गया उन्होंने हीं इस बात को सिरे से खारीज कर दी है। असल में बिहार में राजद का आस्तित्व खत्म हो रहा है इसलिए लालू परिवार अपनी आपा खोकर ऐसी बातें करके अपनी भद्द खूद पीटवा रहा है। उक्त बातें जदयू के धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हवाला देते हुए दी है। उन्होंने कहा ऐसा करके लालू तेजस्वी बिहार में अपनी दिवालियापन का परिचय दे रहें हैं। पिता पुत्र दोनों का हीं बिहार में सफाया हो चूका है अब भाजपा और प्रधानमंत्री की आड़ में अपनी बची खूची  साख को भी बरबाद करने में पड़ें हैं।

Leave a Reply