राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाने की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. केंद्र खुद एविएशन टरबाइन फ्यूल पर टैक्स वसूलना चाहता है. राजस्थान में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में झारखंड सरकार ने भी इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को जीएसटी का मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. हवाई जहाज के ईंधन पर वैट भी राज्य के राजस्व को बढ़ाने का एक स्रोत है। यह क्षति झारखंड को स्वीकार्य नहीं है।
