रांची के कांके रोड स्थित एएसपी निशा मुर्मू के घर में लगी आग

Spread the love

एएसपी निशा मुर्मू के घर में आग लग गई. यह घटना गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली में हुई है. जहां शनिवार की दोपहर निशा मुर्मू के निजी आवास में अचानक से लग गई. आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल बन गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग लगने की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है, हालांकि आकलन के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की संपत्ति का नुकसान हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से घर में आग लगी है, हालांकि इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply