गर्ल्स स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी फिरोज गिरफ्तार, सीएम ने लिया संज्ञान

Spread the love

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी फिरोज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार देर शाम कार्रवाई कर फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. फिरोज अली हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ के रहने वाले हैं. पुलिस ने फिरोज अली के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी।



सीएम ने लिया था संज्ञान, सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश
कन्या पाठशाला स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था. सीएम ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने का आदेश दिया था. सीएम के आदेश के बाद शनिवार को पुलिस आईजी और डीआइजी जांच करने मौके पर पहुंचे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. सुबह सात बजे से सड़क पर सन्नाटा होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनके साथ दुराचार की कोशिश भी की। इस डर से लड़कियों ने स्कूल आना बंद कर दिया था. इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाने भी गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक बदमाश लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहा है

Leave a Reply