
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) रांची महानगर की नवनियुक्त संयोजक मंडली की पहली बैठक आज दिनांक 13-11-2025 को मोराबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में आयोजित की गई। बैठक में महानगर संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को सुदृढ़ करने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महानगर क्षेत्र में निवास करने वाले केन्द्रीय पदाधिकारियों, केन्द्रीय सदस्यों, वरिष्ठ नेताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 16-11-2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक पिस्का मोड़ आईटीआई रोड, बाबा बंदी उरांव पथ (हेहल अंचल कार्यालय के सामने) में रखी गई है।
17 नवम्बर से वार्ड समिति गठन प्रारंभ
पार्टी ने निर्णय लिया कि 17 नवम्बर 2025 से रांची महानगर के सभी 53 वार्डों में नई वार्ड समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित समय सीमा के भीतर तैयार की गई सभी नई सूची को केन्द्रीय समिति को भेज दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में संयोजक मंडली के निम्न सदस्य उपस्थित रहे—
अन्तु तिर्की, अश्विनी शर्मा, पवन जेडिया, डॉ. हेमलाल कुमार मेहता हेमू, रामशरण विश्वकर्मा, रौशन सिंह, नयन तारा उरांव, बीरू तिर्की, रतिश द्विवेदी, अरूण वर्मा, विक्रम सिंह, मधु तिर्की, प्रदीप मिर्धा, फरीद खान, जीत गुप्ता, आशुतोष वर्मा, मनिन्दर सिंह, मो. साजिद, सुषमा बरदेवा, अंकिता वर्मा, समसाद मल्लिक उर्फ भोलू, विश्वजीत गोप, विजय महतो, कुलदीपक कुमार।