अपराध की योजना बनाते और गांजा की ख़रीद बिक्री कर रहे पांच गिरफ्तार..।

Spread the love

अपराध की योजना बनाते और गांजा की ख़रीद बिक्री कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू चौक के पास छापेमारी की. यहां से पुलिस ने गांजा की ख़रीद बिक्री कर रहे दो युवक शिवा प्रधान और आरिफ खान को पकड़ा. इनके पास से पुलिस ने चार किलो गांजा बरामद किया. वहीं दूसरी तरफ नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची गुमला मुख्य मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के पास से अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जिनमें कैफ अंसारी, नूरुल अंसारी और रेयाज अंसारी शामिल है. इनके पास पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक कार बरामद किया।

Leave a Reply