बड़ा तालाब में युवक का तैरता हुआ शव बरामद

Spread the love

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित  बड़ा तालाब में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है. बुधवार को युवक का शव बरामद हुआ हैं. मृतक की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट शिवाजी चौक के पास का रहने वाला मो. शमसाद आलम के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद उसके परिजनों ने हिंदपीढ़ी थाना में लिखित शिकायत की थी. इसी दौरान बुधवार को स्थानीय लोगों ने बड़ा  तालाब में युवक के शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या या आत्महत्या की बिंदु पर जांच कर रही है।

Leave a Reply