मुख्यमंत्री को समन भेजने के विरोध में पैदल मार्च शुरू।

Spread the love

रांची – ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को समन भेजने के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मोराहबादी मैदान से पैदल मार्च किया गया,जुलुस जो राजभवन के समक्ष तब्दील किया जाएगा।सभी के हाथो में सरना झंडा और हाथो में तख्तियां पकड़े हुए है.जिसमे लिखा था आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित करना बंद करो, केंद्र सरकार होश में आओ जैसे लिखे तख्तियां लिए हुए है।

लोग पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ विरोध जुलूस में शामिल हो रहे हैं.इस मौके पर लोगो ने कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री को डराया जा रहा है.षडयंत्र के तहत मुख्यमंत्री को फसाने की कोशिश की जा रही है.राजय के मुख्यमंत्री एक आदिवासी है.इसलिए इन्हें फसाने का प्रयास हो रहा है।

Leave a Reply