स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने तुरंत लिया एक्शन
मेदांता अस्पताल को देना पड़ा शव
मृतक 32 वर्षीय पिंटू कुमार का शव मेंदाता अस्पताल उसके परिजनों को बिना बिल चुकाए नहीं दे रही थी बावजूद इसके कि स्वास्थ मंत्री इरफ़ान अंसारी ने सभी अस्पतालों के लिए बिना पैसे लिए शव अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि अस्पताल ने शव देने के बदले 40485 रूपए का बिल चुकाने को कहा था। जब ये खबर स्वास्थ मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बिना देरी किए अस्पताल से कॉन्टेक्ट किया और शव को छुड़वाया। इसके लिए मंत्री की खूब सराहना हो रही है। लोग उनके धर्म-जाति से ऊपर उठकर जनता के लिए समर्पण देख कर उनके काम की खूब सराहना कर रहे हैं। शव मिलने के बाद परिजनों ने भी मंत्री के काम की सराहना की दुआएं दी।
