राजभवन के समक्ष टेट पास सहायक अध्यापक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन का 94वां दिन सिमडेगा जिला के टेट पास पारा शिक्षकों ने भाग लिए।
शिक्षकों का कहना है की सरकार सारी अर्हता धारी टेट पास को जल्द वेतनमान देने की ठोस पहल नही करती है तो आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगे जिसका सारी जवाब देही झारखंड सरकार पर होगी जिस सरकार को पारा शिक्षक बनाने में एडी चोटी की है उससे सम्मान की उम्मीद अभी भी बना कर रखे है इसी उम्मीद के कारण उग्र आंदोलन को रोक कर रखे लेकिन टेट पास पारा शिक्षको का धैर्य की परीक्षा न ले और अपनी वादा को पुरा करे।
नफीस अंसारी ने कहा कि आज आंदोलन का 53वाँ दिन है लेकिन सरकार के तरफ से कोई सुधि नहीं लिया गया है। अगर सरकार जल्द पहल नही करती है तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जोरदार विरोध किया जाएगा। सरकार हर जगह यह कहती फिरती है की पारा शिक्षक का सारा समस्या को दूर कर लिया गया है जो केवल कोरा बकवास है ।अगर सारा समस्या का हल कर देती तो फिर आज टेट पास सहायक अध्यापक राज भवन के सामने धरना पर क्यों बैठा हुआ है क्या सरकार के पास इसका कोई जवाब है।
वही मो ० एहेतेशाम ने कहा की झारखंड में केवल आश्वासन देकर सभी मंत्री ,विधायक कन्नी काटने का काम करती है जब सता पक्ष के सभी विधायक ,मंत्री यह कहते है की टेट पास पारा शिक्षकों का मांग जायज है तो फिर सरकार हमलोग को क्यों नही सहायक शिक्षक बना देती है जहाँ तक रही बात ब्यूरोक्रेट की तो विधायिका से बडा कोई नही इसलिए सभी मंत्री विधायक से आग्रह करते है की अगर दिल से चाहते है की टेट पास सहायक अध्यापक का मांग जायज है तो वेतनमान देने की जल्द घोषणा करे नही तो आने वाले समय में सभी सता पक्ष के मंत्री और विधायक का विरोध किया जाएगा।
प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने 26 नवम्बर को राज्य स्तरीय बैठक हेतु सभी जिलो के अगुवा साथियो से बैठक में भाग लेने हेतु अपील की ।
आज के कार्यक्रम में एहतेशामुल हक,नरेश नायक, फिरनाइक बडाईक ,सुबोध कुमार, रविनंदन प्रधान,गजू लोहरा,मंगल सिंह,मंजीत मघैया, उमाशंकर सिंह,राजकुमार यादव,सतीश प्रधान, बसंती केरकेट्टा, कलेश्वर मोदी, सैकड़ो टेट पास कार्यक्रम में भाग लिए ।